8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डबल इंजन वाले राज्यों में नौकरी नहीं, बंगाल आ रहे युवा : ब्रात्य बसु

रविवार को वेस्ट बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन (एसएससी) द्वारा आयोजित शिक्षक नियुक्ति परीक्षा-2025 (11वीं-12वीं के लिए) आयोजित की गयी.

शिक्षक नियुक्ति परीक्षा. यूपी-बिहार सहित अन्य राज्यों से भी आये 13,517 अभ्यर्थीसंवाददाता, कोलकाता रविवार को वेस्ट बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन (एसएससी) द्वारा आयोजित शिक्षक नियुक्ति परीक्षा-2025 (11वीं-12वीं के लिए) आयोजित की गयी. परीक्षा समाप्त होने के बाद राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि रविवार को राज्य के 478 केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई. इस दिन अन्य राज्यों, खासकर उत्तर प्रदेश और बिहार से कुल 13,517 उम्मीदवारों ने भी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा दी. ऐसे में इन राज्यों की सरकारों पर तंज कसते हुए शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने कहा : मुझे लगता है कि डबल इंजन वाले राज्यों में नौकरी या रोजगार नहीं हैं, इसलिए वे यहां आ रहे हैं. शिक्षक पदों के लिए आयोजित राज्य स्तरीय चयन परीक्षा (एसएलएसटी) में बंगाल के बाहर से हजारों उम्मीदवारों ने भाग लिया और किसी को कोई समस्या नहीं हुई. ब्रात्य ने कहा कि आंकड़े बताते हैं कि डबल इंजन वालीं सरकारों के राज्यों में कोई नौकरी नहीं है. बंगाल ने हमेशा सभी को स्वीकार किया है, और हमने कभी किसी के साथ भेदभाव नहीं किया. पता नहीं, भाजपा शासित राज्यों में बंगालियों पर हमले क्यों हो रहे हैं? लेकिन हम उन लोगों के साथ ऐसा क्यों करें, जो वहां से यहां आ रहे हैं. मॉडल आंसर शीट 20 तक वेबसाइट पर होगी अपलोड : शिक्षा मंत्री ने कहा कि मॉडल आंसर शीट 20 सितंबर तक वेबसाइट पर अपलोड कर दी जायेगी. अगर किसी को आंसर शीट में कोई समस्या है, तो उसे पांच दिनों के भीतर वेबसाइट पर सूचित करना होगा. आंसर शीट दो साल तक सुरक्षित रखी जायेगी. वहीं, परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं की स्कैन की गयी तस्वीरें अगले 10 साल तक सुरक्षित रखी जायेंगी. मॉडल आंसर शीट प्रकाशित होने के बाद परिणाम जारी किये जायेंगे. उसके बाद नवंबर से साक्षात्कार शुरू होंगे. रविवार को 2,46,000 से भी ज्यादा उम्मीदवारों ने परीक्षा दी. इसमें मेधा के आधार पर चयन किया जायेगा. वहीं, एसएससी अध्यक्ष के अनुसार, इस साल 31 दिसंबर तक साक्षात्कार और नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel