दोस्त की गर्लफ्रेंड की मां के खिलाफ शिकायत दर्ज आरोपी महिला फरार
प्रतिनिधि, कल्याणी.
दोस्त की गर्लफ्रेंड की मां से विवाहेतर संबंध को लेकर परिवार में कलह होने के बाद एक शख्स ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक का नाम अमर देबनाथ (42) बताया गया है. मृतक के परिवार का आरोप है कि ब्लैकमेलिंग के चलते अमर ने आत्महत्या की. घटना नदिया जिले के शांतिपुर के ढाकापाड़ा की है.
मृतक के परिजनों ने बताया कि अमर का दोस्त एक युवती से प्यार करता था. इस बीच, अमर की मुलाकात दोस्त की गर्लफ्रेंड की मां से हुई. धीरे-धीरे दोनों के बीच विवाहेतर संबंध बन गये. अमर के घर में पत्नी और एक बच्चा है. अमर की पत्नी उसे बार-बार उस महिला से संबंध न रखने को कहती थी. इससे लेकर आये दिन झगड़े होते थे.
अमर के परिजनों का आरोप है कि 45 साल की उक्त महिला अमर को ब्लैकमेल करती थी. पैसे ऐंठती थी. धीरे-धीरे उसकी मांग बढ़ती गयी. कथित तौर पर ब्लैकमेलिंग से बचने के लिए अमर ने शनिवार सुबह फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली.
शांतिपुर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस बीच, आरोपी महिला घर से फरार है. मृतक की पत्नी दीपा अधिकारी ने कहा कि मेरे पति का करीब छह महीने पहले उस महिला से संबंध हुआ था. उक्त महिला ने उसका ब्रेनवॉश कर दिया था. मेरे पति का शुक्रवार को उस महिला से झगड़ा हुआ था. उसने मेरे पति को परिवार छोड़ने के लिए कहा था. उस महिला ने पहले भी कई लोगों के साथ ऐसा किया है. मृतक के परिवार ने शांतिपुर थाने में उक्त महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है