परिवार ने तृणमूल नेता पर धमकी और मारपीट का आरोप लगाया
कल्याणी. नदिया जिले के शांतिपुर नगरपालिका के पांच नंबर वार्ड में सोने की अंगूठी चोरी का आरोप लगाकर एक युवक को बार-बार पीटा गया. आरोप है कि एक तृणमूल नेता ने उसे गोली मारने की धमकी भी दी. बेइज्जती और डर से युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. वह फिलहाल शांतिपुर स्टेट जनरल हॉस्पिटल में गंभीर स्थिति में भर्ती है. शांतिपुर नगरपालिका के चार नंबर वार्ड के रहने वाले अनूप देबनाथ दिहाड़ी मजदूर हैं. वे पिछले कई महीनों से तृणमूल नेता सोना घोष के घर पर काम कर रहे थे. दो दिन पहले अनूप वहां दीवार बनाने के लिए जंगल साफ कर रहे थे. इसी दौरान सोना घोष ने अपनी उंगली से सोने की अंगूठी निकालकर रख दी थी, जिसे वे काम खत्म होने के बाद ले जाना भूल गये. बाद में अंगूठी खोजने पर न मिलने पर उन्होंने अनूप से पूछताछ की, लेकिन अनूप ने अंगूठी मिलने से इनकार कर दिया. अगले दिन अनूप इलाज के लिए कोलकाता चले गए. अनूप के परिवार का आरोप है कि कोलकाता से लौटते समय शांतिपुर स्टेशन पर उतरते ही सोना घोष के भाई और मैनेजर ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया. पिटाई दो से तीन बार हुई. डर और अपमान से आहत होकर अनूप ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की.
नेता का पक्ष और राजनीतिक प्रतिक्रिया : सोना घोष ने सभी आरोपों से इनकार किया है. उनका कहना है कि अंगूठी लाखों रुपये की थी और उन्होंने केवल पूछताछ की थी. गोली मारने या मारपीट का आरोप बेबुनियाद बताया. शांतिपुर पांच नंबर वार्ड के पार्षद प्रभात विश्वास ने कहा कि सोना घोष तृणमूल के संयोजक हैं, लेकिन अनूप का परिवार जो आरोप लगा रहा है, वह पूरी तरह सही नहीं है और मामला सुलझा लिया गया है.
घटना पर भाजपा नेता सोमनाथ कर ने कहा कि पूरा राज्य असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है और ऐसी घटनाओं को तृणमूल नेतृत्व का समर्थन प्राप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

