संवाददाता, कोलकाता
दमदम मेट्रो स्टेशन पर मंगलवार सुबह एक यात्री ने चलती ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या की कोशिश की. घटना सुबह करीब 11:31 बजे डाउन लाइन (शहीद खुदीराम की ओर जाने वाली लाइन) पर हुई. हादसे के तुरंत बाद मेट्रो प्रशासन ने ब्लू लाइन (शहीद खुदीराम-दक्षिणेश्वर) पर सेवाएं रोक दीं. लगभग एक घंटे तक दक्षिणेश्वर और गिरीश पार्क के बीच अप और डाउन, दोनों दिशाओं में मेट्रो सेवा बाधित रहीं. दोपहर 12:11 बजे सेवाएं पूरी तरह बहाल की गयीं. घटना की जानकारी मिलते ही मेट्रो अधिकारी तुरंत दमदम स्टेशन पहुंचे और सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत पॉवर ऑफ कराया गया. इसके बाद राहत और बचाव कार्य शुरू हुआ. सभी स्टेशनों पर अनाउंसमेंट कर यात्रियों को सेवा बाधित रहने की जानकारी दी गयी. पीक आवर्स में सेवा ठप रहने से यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा. कई यात्रियों को वैकल्पिक साधनों से गंतव्य तक पहुंचना पड़ा.
गौरतलब है कि एक सप्ताह में यह तीसरी आत्महत्या की कोशिश है. 20 नवंबर को नेताजी स्टेशन पर और 22 नवंबर को महात्मा गांधी रोड स्टेशन पर इसी तरह मेट्रो के सामने कूदने की कोशिश की गयी थी, जिससे रश आवर में सेवाएं प्रभावित हुई थीं. तीन दिन बाद एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

