बड़ाबाजार के पोस्ता थानाक्षेत्र में स्थित शिव ठाकुर लेन की घटना घायल युवती का गंभीर हालत में अस्पताल में चल रहा इलाज कोलकाता. मध्य कोलकाता के पोस्ता इलाके में दिल को दहला देने वाली एक घटना सामने आयी है. यहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका के घर में घुसकर उस पर चाकू से हमला कर अनगिनत प्रहार किये. इसके बाद उसे लहूलुहान हालत में छोड़कर खुद अपने हाथ में चाकू लेकर उस इमारत की चौथी मंजिल की बालकनी से छलांग लगा दी! दोनों को बेहद गंभीर स्थिति में लहूलुहान हालत में स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं युवती का अस्पताल में इलाज चल रहा है. मृत युवक का नाम राजेंद्र शर्मा बताया गया है. घायल युवती का नाम शिखा सिंह है. घटना पोस्ता थानाक्षेत्र में स्थित शिव ठाकुर लेन इलाके में मंगलवार सुबह की है. इस घटना के बाद से इलाके के लोगों में सनसनी फैल गयी है. खबर पाकर पोस्ता थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के बीच में क्या हुआ था? क्या युवक ने अपनी प्रेमिका को मारने की कोशिश के बाद आत्महत्या की या कुछ और मामला है? पुलिस ने इसका पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है. कैसे व कब हुई यह घटना: पुलिस सूत्र बताते हैं कि उन्हें प्राथमिक जांच में पता चला है कि इस हमले में जख्मी युवती शिखा सिंह पोस्ता थानाक्षेत्र इलाके के शिवठाकुर लेन की रहने वाली है. उसके पति दीपू सिंह की कुछ साल पहले मौत हो गयी थी. उसके 2 बच्चे भी हैं. इधर, पति के जीवित रहने के दौरान शिखा की मुलाकात जगमोहन मल्लिक लेन के रहने वाले दीपू के दोस्त राजेंद्र शर्मा के साथ हुई थी. दीपू की मौत के बाद राजेंद्र और शिखा दोनों अच्छे दोस्त बन गये थे. दोनों में काफी ज्यादा नजदीकियां भी बढ़ गयीं थी. पुलिस को जांच में पता चला है कि दोनों के बीच प्रेम हो गया था. शादी के लिए दबाव देते ही युवक को आ गया गुस्सा: पुलिस को जांच में पता चला कि, कुछ महीने प्रेम के रिश्तों के बंधन में बंधने के बाद शिखा राजेंद्र पर उससे शादी करने का दबाव बनाने लगी, लेकिन स्थाई आमदनी का ठोस जरिया न होने के कारण राजेंद्र शिखा से शादी के लिए तैयार नहीं था. वह बार-बार टाल रहा था. इसके कारण दोनों के बीच आपस में अनबन होना शुरू हो गयी. मंगलवार सुबह शिखा घर पर अकेली थी. उसी समय राजेंद्र वहां आ धमका. आसपास के लोगों ने युवती को लहूलुहान हालत में देखा पुलिस का कहना है कि, अचानक पड़ोसियों ने युवती के चीखने की आवाज सुनी, तभी वे दौड़े और वहां आकर देखा तो वह खून से लथपथ हालत में सीढ़ियों से नीचे आ रही थी. बाहर, कुछ स्थानीय लोगों ने राजेंद्र को खून से सने और घायल हालत में सड़क पर पड़ा देखा. उसके हाथ में धारदार चाकू था. उन्होंने तुरंत पोस्ता थाने की पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने जाकर युवक को हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, घायल युवती शिखा का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. शुरुआती तौर पर पता चला है कि, शादी को लेकर हुए झगड़े में राजेंद्र ने अपनी प्रेमिका पर हमला किया. इसके बाद उंचाई से छलांग लगा दी. हालांकि, यह पूरी तरह से अभी साफ नहीं है कि घटना के पीछे कोई और ठोस कारण था या नहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

