9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूजा से पूर्व 24 मंडपों का कर सकेंगे दीदार

महानगर की दुर्गापूजा अब सिर्फ धार्मिक उत्सव नहीं रह गयी है, बल्कि यह कला और शिल्प का भव्य प्रदर्शन बन चुकी है.

18 से 22 सितंबर तक मास-आर्ट करेगी दुर्गापूजा ””प्रीव्यू शो”” का आयोजन

संवाददाता, कोलकाता

महानगर की दुर्गापूजा अब सिर्फ धार्मिक उत्सव नहीं रह गयी है, बल्कि यह कला और शिल्प का भव्य प्रदर्शन बन चुकी है. इसी कड़ी में इस वर्ष भी मास-आर्ट संस्था राज्य सरकार और यूनेस्को के सहयोग से ‘प्रीव्यू शो’ का आयोजन करने जा रही है. इस शो के दौरान 24 प्रमुख पूजा समितियों के मंडपों का दर्शन कराया जायेगा. आयोजन 18 से 22 सितंबर के बीच होगा. दर्शन का समय प्रतिदिन शाम छह बजे से अगले दिन सुबह चार बजे तक रहेगा. प्रीव्यू शो देखने के लिए नि:शुल्क पास जारी किये जायेंगे. इसके लिए इच्छुक लोगों को massart.in वेबसाइट पर आवेदन करना होगा. हालांकि केवल आवेदन करने से पास नहीं मिलेगा. चयनित आवेदकों को ही पास जारी किया जायेगा.

बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए विशेष व्यवस्था :

मास-आर्ट के सचिव ध्रुवज्योति बोस ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इस वर्ष बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए विशेष इंतजाम किए जायेंगे. दिव्यांगों की सुविधा के लिए इंडियन ऑटिज्म सेंटर ने मास-आर्ट के साथ हाथ मिलाया है. उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ की वजह से अक्सर बुजुर्ग और दिव्यांग सीधे पूजा मंडप में प्रवेश नहीं कर पाते, इसलिए उनके लिए विशेष मार्ग और व्यवस्थायें की जायेंगी. इस दौरान केंद्र सरकार की गाइडलाइंस का पालन किया जायेगा और कोलकाता पुलिस का सहयोग लिया जायेगा. बोस ने बताया कि प्रीव्यू शो का मुख्य उद्देश्य यह है कि भारी भीड़ के पहले ही लोगों को मंडपों का पहला रूप देखने का अवसर मिल सके. 2022 से शुरू हुई यह पहल लगातार सफल रही है और देश-विदेश के दर्शक इसमें उत्साह से भाग लेते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel