संवाददाता, कोलकाता
केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री व प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने बुधवार को मुख्यमंत्री के बयानों पर तंज कसते हुए कहा कि ममता बनर्जी को बहुत पहले से ही झूठ बोलने की आदत है. उन्होंने कहा कि वह किसी भी तरह से महिलाओं को निशाना नहीं बना रहे हैं. श्री मजूमदार ने दावा करते हुए कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में राज्य की महिलाएं भी ममता बनर्जी के खिलाफ वोट करेंगी. बंगाल की महिलाएं मौजूदा हालात से चिंतित हैं और वे राज्य में बदलाव चाहती हैं. भाजपा नेता ने कहा कि महिलाओं को इस बात का डर है कि कहीं पश्चिम बंगाल की स्थिति बांग्लादेश जैसी न हो जाये. उन्होंने दावा किया कि इसी आशंका के चलते महिलाओं ने मन बना लिया है कि वे ममता बनर्जी के खिलाफ मतदान करेंगी. राज्य की जनता, खासकर महिलाएं, अब सच्चाई को समझ रही हैं. सुकांत मजूमदार ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि अनाप-शनाप बोलना उनकी आदत बन चुकी है. इस बार राज्य की जनता उन्हें सबक सिखाने वाली है. लोग अब मौजूदा सरकार से परेशान हो चुके हैं और बदलाव की दिशा में कदम उठायेंगे.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाये थे. उन्होंने दावा किया था कि चुनाव आयोग ने एआइ यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स का इस्तेमाल कर मतदाता सूची से नाम काटे हैं.
इस आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए सुकांत मजूमदार ने कहा कि एआइ का इस्तेमाल करना कोई अपराध नहीं है. अगर उन्हें एआइ नहीं आता, तो वे इसका इस्तेमाल न करें. आज हर जगह एआइ का उपयोग हो रहा है. हम भी एआइ का इस्तेमाल कर रहे हैं और हमारे बच्चे भी स्कूलों में इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. टेक्नोलॉजी का जितना ज्यादा इस्तेमाल होगा, व्यवस्था उतनी ही पारदर्शी और मजबूत होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

