25.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य की राष्ट्रीय लोक अदालत में महिलाएं बनीं जज

वर्ष की पहली राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के साथ ही किया गया.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं का सम्मान, 344713 मामलों का हुआ निबटारा

संवाददाता, कोलकाता

वर्ष की पहली राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के साथ ही किया गया. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (एसएलएसए, डब्ल्यूबी) द्वारा आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में न्याय वितरण और महिलाओं की उपलब्धियों का सम्मान किया गया. पूरे राज्य के विभिन्न जिलों में गठित कुल 461 लोक अदालत बेंच में 4,34,270 मामलों में 3,44,713 का निबटारा हुआ, जहां 19,675 पूर्व-विवाद मामलों और 3,25,038 वाद-विवाद मामलों का सौहार्दपूर्ण समाधान किया गया. इस प्रक्रिया में कुल 4,73,57,36,452 रुपये की धनराशि के मामलों का निबटारा हुआ. वहीं, कोलकाता में एसएलएसए वेस्ट बंगाल में चार विशेष लोक अदालत बेंच का गठन हुआ, जिनकी अध्यक्षता प्रतिष्ठित लोगों ने की, जिनमें मुख्य रूप से महिलाएं ही जज रहीं. इनमें कलकत्ता उच्च न्यायालय की रजिस्ट्रार जनरल नबनीता राय, शिक्षाविद व गायिका सोमलता आचार्य चौधरी, सोमा माइम थिएटर की संस्थापक व निदेशक सोमा दास शामिल थीं. महिलाओं को जज बनाकर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर उनका सम्मान किया गया. इस राष्ट्रीय लोक अदालत को शानदार प्रतिक्रिया प्राप्त हुई, जिसने वैकल्पिक विवाद समाधान प्रणाली (एडीआर) की महत्वपूर्ण भूमिका को पुनः सिद्ध किया. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (एसएलएसए, वेस्ट बंगाल) से सदस्य सचिव अर्नब घोषाल, उप सचिव पूनम सिंघी व रजिस्ट्रार-सह-उप सचिव दिव्येंदु नाथ उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें