सोदपुर से बस में सवार होकर हाथीबागान पहुंची थी महिला
पीड़िता ने पुलिस को बताया- कार्ड में ही लिख रखा था पिन नंबर
10-10 हजार करके सात बार में निकाल लिये 70 हजार रुपये
संवाददाता, कोलकाता
बस में सफर कर रही एक वृद्ध महिला को अकेला देखकर उसे टारगेट कर उसके बैग से एटीएम कार्ड जालसाजों ने निकाल लिये और उस कार्ड की मदद से एटीएम से 10-10 हजार करके सात बार में उसके बैंक अकाउंट से कुल 70 हजार रुपये निकाल लिये. इसकी जानकारी मिलते ही पीड़िता अनिता चक्रवर्ती (53) ने इसकी शिकायत श्यामपुकुर थाने में दर्ज करायी है.पुलिस को उसने बताया कि वह सोदपुर से हाथीबागान जाने के लिए बुधवार को अपराह्न तीन बजे बस में सवार हुई थीं. उसके बैग में कुछ कीमती सामान एवं एटीएम कार्ड मौजूद थे. हाथीबागान में बस से उतरने के बाद उसने जब अपना मोबाइल फोन चेक किया तो उसके फोन पर कुल 70 हजार रुपये एटीएम काउंटर से निकाले जाने का मैसेज था. इसके बाद उसने बैग में अपना एटीएम कार्ड चेक किया तो वह गायब था. इसके बाद उसने श्यामपुकुर थाने में जाकर इसकी शिकायत दर्ज करायी. पुलिस को उसने बताया कि बस में सफर के दौरान ही किसी ने उसके बैग से एटीएम कार्ड निकाल लिया होगा. भूल जाने के कारण उसने कार्ड में ही पिन नंबर लिख कर रखा था. हो सकता है कि इसी कारण उसके कार्ड से शातिर आरोपी ने एटीएम से रुपये निकाल लिये. जिस एटीएम से रुपये निकाले गये, पुलिस ने वहां से सीसीटीवी फुटेज लेकर आरोपी तक पहुंचने की कोशिश शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

