संवाददाता, कोलकाता
प्रगति मैदान थाना क्षेत्र के बासंती हाईवे पर बुधवार सुबह एक अनियंत्रित मेटाडोर की टक्कर से स्कूटर सवार महिला की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गये. मृतका की पहचान रूपा मंडल (40) के रूप में हुई है, जो स्कूटर चला रही थीं. उनके साथ सवार सोनाली पाइक (32) को भी चोटें आयीं, लेकिन प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. दुर्घटना में सब्जी लदे मोटर वैन के चालक मनिरूल मोल्ला (40) भी गंभीर रूप से घायल हो गया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मेटाडोर साइंस सिटी की ओर से आ रहा था और चौभागा इलाके में नियंत्रण खो बैठा. पहले उसने स्कूटर को टक्कर मारी, जिससे दोनों महिलाएं सड़क पर गिर पड़ीं. इसके बाद मेटाडोर ने एक मोटर वैन को भी टक्कर मार दी. हादसे के बाद मेटाडोर चालक वाहन छोड़ कर मौके से फरार हो गया.सूचना मिलने पर प्रगति मैदान थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने रूपा मंडल को मृत घोषित कर दिया.पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और यह भी जांच की जा रही है कि क्या मेटाडोर में कोई यांत्रिक खराबी थी या हादसा चालक की लापरवाही के कारण हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

