खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिले के मेदिनीपुर ग्रामीण थाना क्षेत्र के चांदड़ा के बाघधरा जंगल में हाथी के हमले से एक महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान पुतुलरानी महतो (58) के रूप में हुई है, जो बाघधरा गांव की निवासी थी. जानकारी के अनुसार पुतुलरानी शुक्रवार सुबह गांव से सटे जंगल में मशरूम चुनने गयी थी. तभी जंगल में मौजूद एक हाथी ने उस पर हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद से गांव और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इलाके में हाथियों की बढ़ती आवाजाही को देखते हुए उन्हें जल्द ही खदेड़ने की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

