संवाददाता, कोलकाता
कंपनी के कलेक्शन के रुपये लेकर बीरभूम से हावड़ा स्टेशन पहुंचा व्यक्ति वहां से चालता बागान आने के लिए बस में सवार हुआ था, तभी उसके बैग से 9 लाख पांच हजार 200 रुपये गायब करने आरोप में पुलिस ने गुजराती गैंग की महिला सदस्य को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गयी आरोपी महिला का नाम राधा माली (30) बताया गया है. वह गुजरात के अहमदाबाद की रहनेवाली बतायी गयी है. उस महिला के पास से पुलिस ने व्यक्ति के पास से गायब किये गये सारे रुपये बरामद कर लिये हैं.
कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) रूपेश कुमार ने बताया कि घटना की शिकायत अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाने में दर्ज होने के बाद लालबाजार के वाच सेक्शन की टीम ने इस मामले की जांच शुरू की. इसके बाद इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद तस्वीरों की मदद से संदेह के आधार पर एक महिला की पहचान की, जिसके बाद रिसड़ा से उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसके कब्जे से सारे रुपये बरामद कर लिये गये. महिला के साथ इस गिरोह में और कौन शामिल हैं, पुलिस इस बारे में पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

