संवाददाता, कोलकाता
फूलबागान थाना क्षेत्र स्थित बीसी रॉय अस्पताल से छह महीने के बच्चे की चोरी के मामले में गिरफ्तार सबीना बीबी को मंगलवार को सियालदह कोर्ट ने आठ दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद उसे अदालत में पेश किया गया था. सुनवाई के दौरान अदालत ने आगे की जांच के मद्देनजर आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया.
गौरतलब रहे कि हाल ही में उत्तर 24 परगना के हरोआ की एक महिला अपने छह महीने के बच्चे को इलाज के लिए बीसी रॉय अस्पताल लेकर आयी थी. डॉक्टर से परामर्श लेने के बाद वह पर्चे पर लिखी दवा खरीदने गयी. इस दौरान बस यात्रा में बनी उसकी परिचित महिला (सबीना बीबी) ने बच्चे को कुछ देर के लिए गोद में रखने की बात कही. दवा लेकर लौटने पर मां ने देखा कि वह महिला और बच्चा दोनों गायब हैं. पीड़ित मां ने फूलबागान थाने में शिकायत दर्ज करायी.
पुलिस ने छानबीन के बाद भांगड़ के निबुंधिया गांव से बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया और सबीना बीबी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में महिला ने बच्चे को खुद पालने की इच्छा के कारण अपहरण करने की बात कबूल की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

