कोलकाता. मुख्यमंत्री ने अंदोलन कर रहे बेरोजगार शिक्षकों से काम पर लौटने की बात कही है. उन्होंने कहा कि योग्य व अयोग्य की तालिका की शिक्षकों को क्या जरूरत है. सरकार वेतन दे रही है. मुख्यमंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा सांसद अभिजीत गांगुली ने कहा कि तालिका प्रकाशित में सरकार को आपत्ति क्यों है. उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम चाहती हैं कि तालिका प्रकाशित नहीं हो, ताकि अयोग्य लोगों की नौकरी बनी रहे. चोरों को बचाने में लगी हैं. तालिका प्रकाशित करने में असुविधा कहां है. अयोग्य को बचाने की कोशिश की जा रही है. इसलिए इस तरह की बातें वह कह रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

