ePaper

टीएमसी और बीजेपी का ऑप्शन तलाश रही बंगाल की जनता, सीपीएम नेता सुजन चक्रवर्ती का दावा

19 Jan, 2026 8:10 pm
विज्ञापन
Sujan Chakraborty West Bengal Politics

सीपीएम की सेंट्रल कमेटी के सदस्य सुजन चक्रवर्ती.

West Bengal Politics: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2026 में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) को उम्मीद है कि उसे जनता का समर्थन मिलेगा. पार्टी के नेता सुजन चक्रवर्ती ने कोलकाता में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लोग टीएमसी और बीजेपी से बेहद नाराज हैं. उनके काम से परेशान हैं. इसलिए वे सीपीएम को बेटर ऑप्शन के रूप में देख रहे हैं.

विज्ञापन

West Bengal Politics: पश्चिम बंगाल में 15 साल से एक ही पार्टी की सरकार चल रही है. वर्ष 2011 से लगातार 3 बार के इलेक्शन में लेफ्ट फ्रंट (वामदलों) को हर बार हार मिली है. फिर भी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) को उम्मीद है कि वर्ष 2026 के बंगाल विधानसभा चुनाव में बड़ा उलटफेर होगा. पार्टी की सेंट्रल कमेटी के मेंबर सुजन चक्रवर्ती का दावा है कि तृणमूल कांग्रेस और ऑपोजीशन पार्टी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से लोग नाराज हैं. वे सीपीएम को बेहतर ऑप्शन के रूप में देख रहे हैं.

लेफ्ट की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही बंगाल की जनता – सीपीएम

सुजन चक्रवर्ती ने कहा है कि हाल ही में उनकी पार्टी ने पूरे राज्य में एक अभियान चलाया था. इससे पता चला कि लोग तृणमूल कांग्रेस के शासन से परेशान हैं. वे भाजपा को भी पसंद नहीं करते. सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि चुनावी मुकाबले को बाईपोलर (द्विध्रुवीय) बनाने की तृणमूल कांग्रेस और भाजपा की कोशिश इस बार कामयाब नहीं होगी. उन्होंने कहा कि लोगों को लगता है कि वाम मोर्चा, तृणमूल कांग्रेस और भाजपा से बेहतर ऑप्शन (विकल्प) है. यही वजह है कि वामदलों की ओर लोग आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं.

सीपीएम ने निकाली थी 1000 किलोमीटर लंबी बांग्ला बचाओ यात्रा

माकपा नेता सुजन चक्रवर्ती ने दावा किया कि पिछले साल नवंबर-दिसंबर में वामदलों ने 1000 किलोमीटर लंबी ‘बांग्ला बचाओ यात्रा’ निकाली थी. माकपा के नेतृत्व वाले गठबंधन की ओर लोग फिर से अट्रैक्ट हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि बंगाल के कोने-कोने में 20 दिन तक चले बांग्ला बचाओ यात्रा के दौरान लोगों की जो प्रतिक्रिया मिली, उससे पार्टी के वर्कर्स में काफी उत्साह है. पार्टी अब डिस्ट्रिक्ट लेवल पर रैलियां करने लगी है.

बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बंगाल चुनाव 2026 में दिखेगा बांग्ला बचाओ यात्रा का असर – सुजन चक्रवर्ती

उन्होंने कहा कि अप्रैल-मई में होने वाले वेस्ट बंगाल असेंबली इलेक्शन में ‘बांग्ला बचाओ यात्रा’ का असर जरूर दिखेगा. जादवपुर लोकसभा के पूर्व सांसद सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि ममता बनर्जी की पार्टी ने भाजपा को बंगाल पांव पसारने की जगह दी है. उन्होंने कहा कि अगर डेवलपमेंट, इम्प्लॉयमेंट, एजुकेशन और हेल्थ सर्विसेज जैसे इम्पॉर्टेंट इश्यूज की जगह मंदिर-मस्जिद की राजनीति ने ले ली, तो बंगाल का सेक्युलर सोशल स्ट्रक्चर खत्म हो जायेगा.

अब माकपा बचाओ यात्रा निकालें सुजन चक्रवर्ती – कुणाल घोष

सुजन चक्रवर्ती के इन आरोपों को तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने गलत बताया है. उन्होंने कहा है कि बंगाल के पॉलिटिकल मैप में सीपीएम की रेलेवेंसी (प्रासंगिकता) खत्म हो चुकी है. सीपीएम को अब बांग्ला बचाओ यात्रा की जगह माकपा बचाओ यात्रा निकालनी चाहिए.

1977-2011 तक शासन करने वाले वामदल 2021 में एक भी सीट नहीं जीत पायी

पश्चिम बंगाल में 1977 से 2011 तक लगातार शासन करने वाले वामदलों का हाल बुरा है. पिछले 15 साल में लेफ्ट की स्थिति खराब हुई है. 2019 और 2024 के लोकसभा चुनावों के बाद 2021 के बंगाल विधानसभा चुनाव में पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पायी. बंगाल में अब बीजेपी मुख्य विपक्षी पार्टी है.

इसे भी पढ़ें

बंगाल नहीं बदलेगा, आप बदलेंगे, सिंगूर में पीएम मोदी के भाषण के बाद नादिया में बोले अभिषेक बनर्जी

राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ और घुसपैठियों को बचाने की कोशिश कर रही TMC, 15 साल के ‘महाजंगल राज’ को खत्म करना चाहता है बंगाल

जिंदगी में कभी RSS-BJP के लिए काम नहीं करूंगा, रिंटू पॉल को TMC ऑफिस में ले जाकर पीटा, Video वायरल

पलटानो दरकार, चाई बीजेपी सरकार, बंगाल चुनाव से पहले पीएम मोदी ने दिया नारा, कहा- जल्द समाप्त होगी धमकी की राजनीति

विज्ञापन
Mithilesh Jha

लेखक के बारे में

By Mithilesh Jha

मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें