कोलकाता.
कालीघाट थाने की पुलिस ने शुक्रवार देर रात एक ज्वेलरी शॉप में डकैती की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया. पुलिस ने मौके से पांच आरोपियों को धारदार हथियार और अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली थी कि आदी गंगा के पास कालीघाट रोड इलाके में कुछ लोग संदिग्ध गतिविधियों में जुटे हैं. सूचना पाते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान उनके बयानों में विसंगतियां मिलने पर तलाशी ली गयी. इस दौरान आरोपियों के पास से हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद हुए. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गौड़ चंद्र शी (34) और पार्थ सिंह (42) (दोनों विष्णुपुर, दक्षिण 24 परगना निवासी), कृष्ण सरदार (21) (महेशतला निवासी), सायन प्रमाणिक (21) और सौमेन अधिकारी (33) (दोनों नोदाखाली निवासी) के रूप में हुई है.पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 310(4) (डकैती की साजिश रचने) और 310(5) (डकैती के लिए पांच या उससे अधिक लोगों का एकत्र होना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस अब उनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

