संवाददाता, कोलकाता
रविवार को अपने एक्स हैंडल पर तस्वीर साझा कर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने आरोप लगाया कि मुर्शिदाबाद के धुलियान, शमशेरगंज के बाद अब मालदा के रतुआ विधानसभा अंतर्गत दुर्गापुर-देवीपुर ग्राम पंचायत इलाके में रात के अंधेरे में हिंदुओं के घर, दुकान को लक्ष्य कर ईंट, पत्थर फेंके गये. शनिवार की रात ही यह घटना हुई है.
हिंदुओं को धमकी दी जा रही है. इलाके में एक मंदिर के निर्माण को लेकर पहले ही धमकी दी जाती रही है. उन्होंने कहा कि जेहादियों के हमले में इलाके में कई घर व दुकानें क्षतिग्रस्त हुए हैं. उन्होंने लिखा कि प्रशासन पूरी तरह से खामोश है. पुलिस कोई कदम नहीं उठा रही है. जेहादियों का तांडव चल रहा है, पुलिस देख कर भी कुछ नहीं कर रही है. मुर्शिदाबाद की घटना के बाद अदालत से फटकार लगने के बाद भी प्रशासन में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिल रहा है. उन्होंने लिखा कि यदि राज्य पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाती है, तो भाजपा वृहत्तर आंदोलन का रुख करेगी. हिंदुओं पर हमले को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है