10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतुआ गढ़ में हासिल करनी होगी जीत : अभिषेक बनर्जी

सोमवार को पार्टी के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कैमक स्ट्रीट स्थित कार्यालय में बनगांव के संगठनात्मक जिला नेतृत्व के साथ बैठक की.

संवाददाता, कोलकाता

सोमवार को पार्टी के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कैमक स्ट्रीट स्थित कार्यालय में बनगांव के संगठनात्मक जिला नेतृत्व के साथ बैठक की. उनका स्पष्ट संदेश था कि मतुआ के गढ़ में हमें जीत हासिल करनी होगी. इसके इतर कोई बात नहीं हो सकती. सभी को मिलकर यह काम करना होगा. वहां भाजपा के बढ़ते जनाधार को लेकर भी अभिषेक ने सवाल उठाया. अभिषेक बनर्जी पार्टी को चौथी बार सत्ता में लाने के लिए हर जिला नेतृत्व के साथ अलग-अलग बैठकें कर रहे हैं. मतुआ के गढ़ बनगांव पर अभिषेक की पैनी नजर है. वर्ष 2021 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने बनगांव उत्तर और बनगांव दक्षिण दोनों सीटों पर जीत हासिल की थी. अभिषेक का साफ संदेश था कि अगले वर्ष होने जा रहे चुनाव में इस नतीजे को पलटना होगा. भाजपा का वोट यहां क्यों बढ़ रहा है. पार्टी नेताओं से इस पर नज़र रखने व आपस में घनिष्ठ संवाद स्थापित करने का निर्देश दिया. सोमवार को हुई बैठक में अभिषेक ने दो साल पहले बनगांव स्थित ठाकुरबाड़ी में दर्शन के दौरान हुई बाधा की घटना की याद दिलायी. बैठक में राज्यसभा सांसद ममता बाला ठाकुर, ठाकुरबाड़ी के जनप्रतिनिधि और बागदा विधायक मधुपर्णा ठाकुर, पूर्व विधायक विश्वजीत दास मौजूद भी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel