कोलकाता. डब्ल्यूबीजेइइ-2026 के लिए रजिस्ट्रेशन जल्द ही शुरू होने वाला है. इच्छुक उम्मीदवार जनवरी के तीसरे सप्ताह से wbjeeb.nic.in/wbjee पर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे. बोर्ड द्वारा परीक्षा की आधिकारिक तिथि भी ऑनलाइन घोषित की जायेगी. ऑनलाइन आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को सभी जरूरी विवरण भरने के साथ आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा. आवेदन प्रक्रिया लगभग एक महीने तक खुली रहेगी, इसलिए परीक्षार्थियों को सलाह दी गयी है कि वे जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन और फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी करें. रजिस्ट्रेशन से पहले उम्मीदवारों को ऑफिशियल जेइइ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया चेक करना अनिवार्य है. जो उम्मीदवार पात्र नहीं होंगे, उन्हें जेइइ 2026 के लिए डिसक्वालिफाई कर दिया जायेगा. परीक्षा अप्रैल में आयोजित की जायेगी. रैंक कार्ड में कैंडिडेट का स्कोर, रैंक और क्वालिफाइंग स्टेटस जैसी महत्वपूर्ण जानकारी शामिल होगी, जो काउंसेलिंग प्रक्रिया में आवश्यक होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

