हल्दिया. तमलुक के नीमतोड़ी स्थित डीएम कार्यालय परिसर में शनिवार को जिलास्तरीय विश्व बांग्ला शारद सम्मान प्रदान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में डीएम पूर्णेंदु माजी, पुलिस अधीक्षक सौम्यदीप भट्टाचार्य, एडीएम (जनरल) सौविक चट्टोपाध्याय और जिला सूचना व संस्कृति विभाग की अधिकारी महुआ मल्लिक सहित अन्य अधिकारी व विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे. इस अवसर पर जिले की विभिन्न पूजा आयोजन समितियों को उनके थीम, सामाजिक योगदान और कलात्मकता के आधार पर सम्मानित किया गया है. अधिकारियों ने कहा कि इस तरह के आयोजन से न केवल कलाकारों और आयोजकों को प्रोत्साहन मिलता है, बल्कि समाज में सांस्कृतिक चेतना भी और अधिक मजबूत होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

