खड़गपुर. खड़गपुर डिविजन के कलाइकुंडा रेंज के बारडांगा गांव के ग्रामीणों ने अभिनव पहल के जरिये हाथियों को इलाके से खदेड़ा. इस दौरान कुछ ग्रामीणों के हाथों में जलती हुई मशाल थी, तो कुछ ग्रामीण बाजा बजा रहे थे. मालूम हो कि बारडांगा गांव जंगल से सटा हुआ है. जंगल में हाथियों का दल मौजूद है, जिससे ग्रामीणों में दहशत है. ग्रामीणों को आशंका है कि हाथियों का दल भोजन की तलाश में जंगल से निकल कर गांव में प्रवेश करके उत्पात मचा सकते हैं. फसलों को बर्बाद कर सकते हैं. जानमाल की क्षति हो सकती है. जलती हुई मशाल और बाजा की आवाज से हाथियों के दल में खलबली मच गयी. हाथी का दल घने जंगल में प्रवेश कर गया और इलाके की सीमा पार करते हुए झाड़ग्राम रेंज के जंगलों में प्रवेश कर गया. इलाके ग्रामीणों का कहना है कि वनकर्मी हाथियों के उत्पात को रोकने में पूरी तरह से नाकाम हैं. हाथियों के आने की जानकारी देने के बावजूद वनकर्मी न तो इलाके में आते हैं और न ही हाथियों को खदेड़ते हैं. इसलिए ग्रामीणों ने हाथियों को खदेड़ने के लिए यह अभिनव तरीका अपनाया. इससे ग्रामीण और हाथी, दोनों सुरक्षित रहेंगे. हम जानमाल के नुकसान से भी बच जायेंगे. वहीं, ग्रामीणों की इस अभिनव पहल को लेकर वन विभाग के अधिकारियों ने कुछ भी कहने से इनकार किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

