ई-कॉमर्स कंपनी के ड्राइवर ने काशीपुर थाने में दर्ज करायी शिकायत कोलकाता. उत्तर कोलकाता के काशीपुर इलाके में सामान की डिलीवरी करने गये ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के सामान सहित वाहन चोरी होने का आरोप है. घटना काशीपुर थानांतर्गत रतन बाबू रोड की है. चोरी की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है. क्या है मामला: पुलिस सूत्रों के अनुसार पीड़ित हुगली के चंडीतला निवासी संजय कुंडू ने शिकायत में बताया है कि वह फ्लिपकार्ट में ग्रॉसरी के सामान की डिलीवरी करने का कार्य करते हैं और इलेक्ट्रिक वाहन चलाते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि आठ अक्तूबर की सुबह साढ़े सात बजे से साढ़े 10 बजे के बीच जब वह अपने वाहन को रतन बाबू रोड पर खड़ा कर डिलीवरी करने गये थे, तभी अज्ञात युवकों ने उनके वाहन सहित उसमें रखे कुल 33 कैरेट बॉक्स में भरे किराना सामान की चोरी कर ली. इस संबंध में काशीपुर थाने में एफआईआर दर्ज करायी गयी है. चोरी हुए सामान की कीमत लाखों रुपये बतायी गयी है. पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों की मदद से अज्ञात बदमाशों की पहचान करने की कोशिश में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

