एक निजी वाहन से पुरुलिया से 10 लोग दीघा स्थित नवनिर्मित जगन्नाथ मंदिर का दर्शन करने जा रहे थे
प्रतिनिधि, खड़गपुरपश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत दांतन थाना के सोनाकोनिया इलाके में एक चार पहिया वाहन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर कर पलट गया. इस दौरान पांच लोग जख्मी हो गये. पुरुलिया जिले से 10 लोगों का एक दल एक चार पहिया वाहन पर सवार होकर पूर्व मेदिनीपुर जिले के दीघा स्थित नव निर्मित जगन्नाथ मंदिर के दर्शन के लिये जा रहे थे. इस दौरान गति अवस्था में चार पहिया वाहन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर पलट गया, जिससे पांच लोग जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को जब्त किया और थाने लेकर गयी. पुलिस घटना की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है