वार्ड के बाहर निकले मरीज
इलाज में लापरवाही के आरोपों की स्वास्थ्य विभाग कर रहा जांच
हावड़ा. डोमजूर थाना अंतर्गत काटलिया इलाके में स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती प्रसूता की मौत के बाद लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की. स्थिति पूरी तरह बेकाबू हो गयी. अन्य मरीज वार्ड से निकलकर बाहर निकल गये. खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. हालात अनियंत्रित होते देखकर अधिक संख्या में पुलिस और रैफ के जवानों को उतारना पड़ा. करीब दो घंटे बाद स्थित काबू में हुई. मृतका का नाम मौसमी नस्कर (26) है. परिजनों ने प्रसूता की मौत के लिए इलाज में लापरवाही को जिम्मेवार ठहराया. इस बारे में पूछे जाने पर मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी किशलय दत्ता ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग मामले की जांच कर रहा है. इलाज में कोई लापरवाही हुई है या नहीं, इसका खुलासा जांच रिपोर्ट मिलने के बाद होगा. जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह प्रसूता को भर्ती कराया गया था. डॉक्टर ने रात को परिजनों को खून लाने के लिए कहा. इसके कुछ देर बाद ही परिजनों को प्रसूता की मौत होने की खबर दी गयी. इसपर परिजनों का गुस्सा भड़क उठा. स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे और तोड़फोड़ शुरू कर दी. वहीं, नर्सिंग होम प्रबंधन का कहना है कि इलाज में कोई लापरवाही नहीं हुई है. डॉक्टरों ने सही इलाज किया था. सभी दवाएं समय पर दी गयीं थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

