बीएलओ पर गरमाये स्थानीय लोग, पुलिस ने पहुंचकर स्थिति संभाली
संवाददाता, हावड़ा.
सांकराइल के पांचपाड़ा स्थित हाजी अकबर अली प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब कुछ स्थानीय लोग स्कूल में घुसकर बीएलओ पर स्कूल से ही एसआइआर कार्य करने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे. सूत्रों के अनुसार, दोपहर करीब 12:30 बजे कुछ लोग शोर मचाते हुए स्कूल परिसर में पहुंचे और कक्षाओं के दौरान हंगामा शुरू कर दिया. स्थिति बिगड़ती देख कक्षाएं बीच में ही रोकनी पड़ीं. सूचना पाकर सांकराइल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि विद्यालय के तीन शिक्षक, जिन्हें बूथ स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) नियुक्त किया गया है, घर-घर जाने के बजाय स्कूल से ही मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) का काम कर रहे हैं, जो चुनाव आयोग के नियमों के खिलाफ है. स्थानीय शेख अब्दुल ने कहा, “बीएलओ घर-घर जाकर फॉर्म नहीं दे रहे हैं. वे स्कूल में बैठकर ही काम निपटा रहे हैं.” वहीं, बीएलओ पूजा मन्ना ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा, “हम स्कूल के अंदर केवल फॉर्मों को एक फाइल में समेट रहे थे, तभी कुछ लोग आकर हंगामा करने लगे. स्कूल से किसी को फॉर्म नहीं दिया जा रहा है. हम घर-घर जाकर काम कर रहे हैं.” विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रभाष कुमार माइति ने भी बीएलओ का पक्ष रखते हुए कहा कि तीन शिक्षकों को बीएलओ की जिम्मेदारी दी गयी है. वे स्कूल में केवल कागजी काम समेट रहे थे, तभी कुछ लोग जबरन अंदर आ गये. स्कूल से किसी को फॉर्म नहीं दिया जा रहा है.”
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

