एक श्रमिक को काम से हटाने पर लेबर ऑफिसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए श्रमिकों ने जताया विरोध
मैनेजमेंट पक्ष के एक स्टाफ को बुरी तरह से पीटा गया, सीसीटीवी में कैद हुआ दृश्य
संवाददाता, बैरकपुर.
भाटपाड़ा स्थित रिलायंस जूट मिल में गुरुवार को उत्पादन को लेकर श्रमिकों और मैनेजमेंट के बीच विवाद बढ़ गया, जो देखते-देखते हंगामे और हाथापाई में बदल गया. इस दौरान मैनेजमेंट के एक स्टाफ और एक श्रमिक के घायल होने की खबर है. विवाद के बाद श्रमिकों ने भाटपाड़ा थाने के सामने विरोध प्रदर्शन किया और लेबर ऑफिसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
सूत्रों के अनुसार, मिल के बाइंडिंग विभाग के श्रमिक गणेश साव और लेबर ऑफिसर के बीच उत्पादन को लेकर बहस हो गयी. आरोप है कि लेबर ऑफिसर ने गणेश साव को काम से हटा दिया और उसकी पिटाई की. इसके विरोध में श्रमिकों ने काम बंद कर दिया. वहीं, मैनेजमेंट ने इस आरोप से इनकार करते हुए कहा कि श्रमिक को केवल एक दिन के लिए बैठाया गया था, लेकिन कुछ श्रमिकों ने मिलकर विभाग बंद कर दिया और मैनेजमेंट के कर्मचारियों पर हमला कर दिया. इस झड़प में मैनेजमेंट स्टाफ जयंत गांगुली बुरी तरह घायल हो गया, जिसकी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. इसके बाद मिल परिसर में तनाव फैल गया और दोपहर दो बजे के बाद से उत्पादन पूरी तरह बंद हो गया. हालांकि, मैनेजमेंट की ओर से अब तक मिल बंद करने का कोई आधिकारिक नोटिस जारी नहीं किया गया है.
घटना के बाद श्रमिकों ने भाटपाड़ा थाने के सामने विरोध प्रदर्शन किया. घायल श्रमिक गणेश साव ने आरोप लगाया कि लेबर ऑफिसर काम का दबाव बढ़ा रहे थे और विरोध करने पर उन्होंने हमला किया. जूट टेक्सटाइल्स वर्कर्स यूनियन के सचिव रामपरवेश सिंह ने कहा कि मैनेजमेंट लगातार उत्पादन का दबाव बढ़ा रहा है, जिससे मजदूरों में असंतोष है. उन्होंने बताया कि जब श्रमिकों ने इसका विरोध किया, तो मैनेजमेंट ने छह श्रमिकों को बाहर कर दिया.वहीं, मैनेजमेंट की ओर से कहा गया कि मामला गंभीर नहीं था. एक श्रमिक का प्रोडक्शन कम होने पर उसे एक दिन के लिए बैठाया गया था, लेकिन कुछ श्रमिकों ने मिलकर विभाग बंद कर दिया और समझाने गये कर्मचारियों पर हमला कर दिया. दोनों पक्षों की ओर से थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

