13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपर प्राइमरी के अभ्यर्थियों का भी विकास भवन मार्च

2016 के अपर प्राइमरी बैच के सैकड़ों उम्मीदवारों ने करुणामयी से विकास भवन तक सोमवार को मार्च किया.

कोलकाता. 2016 के अपर प्राइमरी बैच के सैकड़ों उम्मीदवारों ने करुणामयी से विकास भवन तक सोमवार को मार्च किया. उन्होंने आरोप लगाया कि लगभग एक दशक पहले परीक्षा परिणाम जारी होने के बावजूद 14,052 पदों पर नियुक्ति अभी तक पूरी नहीं हुई है. इनमें से 1,241 उम्मीदवार इंटरव्यू सहित सारी औपचारिकताएं पूरी कर चुके हैं, फिर भी नियुक्ति आदेश जारी नहीं किया गया. केंद्रीय पार्क के पास धरने पर बैठे अभ्यर्थियों का कहना था कि हर बार उन्हें अधिकारियों के बीच धकेला जाता है. कभी चेयरमैन के पास, तो कभी विकास भवन के अफसरों के पास. अभ्यर्थियों ने यह भी आरोप लगाया कि सुप्रीम कोर्ट ने 20 नवंबर तक काउंसलिंग पूरी करने की समयसीमा तय की थी, लेकिन अब तक प्रक्रिया शुरू न होना कोर्ट के आदेश की अवमानना है. उन्होंने कहा कि वर्षों से नियुक्ति का इंतजार करते-करते उनका भविष्य अनिश्चितता में फंसा हुआ है और प्रशासनिक अनिर्णय ने उनकी परेशानी बढ़ा दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel