परिवार का आरोप : ठेकेदार ने पीट-पीटकर की हत्या
संवाददाता, कोलकाता
अन्य राज्यों में बंगाल के प्रवासी मजदूरों की लगातार हो रही परेशानियों के बीच अब मुर्शिदाबाद के एक मजदूर की रहस्यमयी मौत से सनसनी फैल गयी है. आंध्र प्रदेश में काम कर रहे 32 वर्षीय कादिर शेख का शव रेलवे लाइन के किनारे से बरामद किया गया. शरीर पर गंभीर चोटों के निशान पाये गये हैं. परिवार ने आरोप लगाया है कि कादिर को ठेकेदार और उसके सहयोगियों ने पीट-पीटकर मार डाला. हालांकि, अभी यह जांच का विषय है. कादिर मुर्शिदाबाद जिले के फरक्का ब्लॉक के इमामनगर पंचायत क्षेत्र का निवासी था. लगभग 20-22 दिन पहले वह आंध्र प्रदेश में राजमिस्त्री का काम करने गया था. पिछले आठ-नौ साल से वह अलग-अलग राज्यों में काम करते आ रहा था. वर्तमान ठेकेदार के अधीन वह करीब तीन साल से काम कर रहा था. परिजनों का आरोप है कि ठेकेदार के पास कादिर के लाखों रुपये बकाया थे और इसी पैसों के विवाद को लेकर उसकी हत्या कर दी गयी. शुक्रवार को कादिर अचानक लापता हो गया था और शनिवार रात उसका शव रेलवे लाइन के पास मिला.
कभी कादिर के साथ उसी ठेकेदार के पास काम करने वाले एक मजदूर ने आरोप लगाया कि “कादिर ठेकेदार से काफी पैसे पाता था. उसने काम छोड़ दिया था, लेकिन हाल ही में फिर से काम पर लौटा. ठेकेदार ने लोगों को लगाकर उसकी हत्या कर दी. हम न्याय चाहते हैं.” मृतक के भतीजे ने भी आरोप लगाया कि मेरे चाचा को पीट-पीटकर मारा गया है.
हम दोषियों की सख्त सजा चाहते हैं.” कादिर के शव को वापस लाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस घटना से इमामनगर और आसपास के इलाकों में गहरा आक्रोश है. लोग प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा को लेकर सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

