कोलकाता. उत्तर बंगाल के बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने शुक्रवार को महानगर के दक्षिण कोलकाता के गरियाहाट बाजार में अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चंदा एकत्रित किया. संवाददाताओं से बातचीत में मजूमदार ने राज्य की तृणमूल सरकार पर आरोप लगाया कि उन्होंने उत्तर बंगाल के लोगों के विकास और सुरक्षा के लिए कोई ठोस काम नहीं किया. उन्होंने कहा कि जब भाजपा के नेता पीड़ितों की मदद और राहत देने के लिए वहां पहुंच रहे हैं, तो उन पर हमले किये जा रहे हैं. इसके अलावा, उन्होंने मुख्य चुनाव अधिकारी के साथ कथित धमकी मामले पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राजनीतिक और संवैधानिक मर्यादा की सारी हदें पार कर दी हैं. मंत्री ने आगे कहा कि भाजपा बाढ़ पीड़ितों की मदद और राहत कार्यों में पूरी तत्परता के साथ लगी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

