कोलकाता के एमआर बांगुर अस्पताल में चल रहा इलाज गंगासागर. गंगासागर मेले से दो तीर्थयात्रियों को एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए कोलकाता भेजा गया है. इस साल पहली बार रविवार को दो तीर्थयात्रियों को एयर एंबुलेंस से कोलकाता पहुंचाया गया. दक्षिण 24 परगना जिला प्रशासन की ओर से यह जानकारी दी गयी. जानकारी के अनुसार, रविवार को उत्तर प्रदेश के लखनऊ निवासी संतलाल (64) बेहोशी की हालत में मिले थे. प्राथमिक चिकित्सा के दौरान पता चला कि संतलाल उच्च रक्तचाप से पीड़ित थे. इसके बाद यहां गंगासागर में चिकित्सकों की सलाह पर संतलाल को एयर एंबुलेंस से कोलकाता भेजा गया. उन्हें इलाज के लिए टालीगंज स्थित एमआर बंगुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हैम रेडियो उनके रिश्तेदारों को ढूंढने की कोशिश कर रहा है. होश में आने पर व्यक्ति की पहचान और पक्की हो पायेगी. दूसरी ओर, सोमवार को एक और बीमारी तीर्थयात्री को एयर लिफ्ट किया गया है. इस बीमार महिला तीर्थयात्री का नाम बिमला देवी (77) है, जो हरियाणा के झज्जर जिले के किलोद पन्ना मेहराना की रहने वाली हैं. महिला की टखने को पैर की उंगलियों से जोड़ने वाली हड्डी टूट गयी है. जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी के सुझाव पर उन्हें भी एमआर बांगुर अस्पताल में रेफर किया गया है. इस संबंध में परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने बताया कि गंगासागर में गंभीर रूप से बीमार तीर्थयात्रियों को कोलकाता भेजने के लिए एक एयर एंबुलेंस की व्यवस्था है. इसके साथ ही वाटर एंबुलेंस भी है. उन्होंने बताया कि जिन दो बीमारी तीर्थयात्रियों को कोलकाता भेजा गया, उनकी हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

