प्रतिनिधि, हल्दिया/बारासात
सोशल मीडिया में भारत विरोधी पोस्ट करने के आरोप में एक शिक्षक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पूर्व मेदिनीपुर के एगरा थाने की पुलिस ने शमशेर आलम खान नाम के एक शिक्षक को देश विरोधी पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी एगरा बाथुआरी प्राइमरी स्कूल का शिक्षक है. आरोपी ने भारत-पाकिस्तान सैन्य तनाव को लेकर भारत के खिलाफ व पाकिस्तान के पक्ष में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. रविवार को खान के खिलाफ एगरा थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी, जिसके बाद इसी दिन अपराह्न आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
उधर, मुर्शिदाबाद के एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी का नाम अबू बकर है. वह बारासात के हरितला चौराहे से सटे इलाके में सोने की एक दुकान में काम करता था. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि गत शुक्रवार को अबू बकर ने अपने सोशल मीडिया वॉल पर देश विरोधी पोस्ट किया था. इस पोस्ट को उसके सहकर्मियों ने देखा भी था. इसके बाद से ही युवक की तलाश की जा रही थी. शनिवार को जब वह काम पर पहुंचा, तो लोगों ने उसे पकड़ लिया. कथित तौर पर भारत विरोधी आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में उसे पकड़ कर पुलिस को सूचना दी गयी. बारासात थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है