पकड़े गये दोनों आरोपी नदिया के रहने वाले
इससे पहले डानकुनी में दो लोगों को किया गया था गिरफ्तार
संवाददाता, कोलकाताबंगाल पुलिस की एसटीएफ टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 2.8 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है, जिसका बाजार मूल्य करीब तीन करोड़ रुपये है. मामले में दो ड्रग तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. इनके नाम हफीजुल शिकारी (53) व जिबरेल मंडल (63) हैं. दोनों नदिया जिले के विभिन्न इलाकों के निवासी हैं. दोनों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इतनी बड़ी मात्रा में हेरोइन की तस्करी कहां की जा रही थी. जांच अधिकारी गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर रहे हैं.
एसटीएफ सूत्रों का कहना है कि उन्हें गत मंगलवार को गुप्त सूचना मिली थी कि नदिया जिले के कालीगंज थाना अंतर्गत पलाशी इलाके में कुछ लोग ड्रग्स की डीलिंग के सिलसिले में एकत्रित हुए हैं. इसके बाद विशेष अभियान चला कर एसटीएफ की टीम ने हफीजुल शिकारी व जिबरेल मंडल को गिरफ्तार किया.गौरतलब है कि इससे पहले गुप्त सूचना के आधार पर बंगाल एसटीएफ टीम ने गत शनिवार को भी डानकुनी स्टेशन पर छापेमारी कर दो लोगों मोहिरुल विश्वास (64) और आबिद परवेज (66) को गिरफ्तार किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

