दूध की गाड़ी से बाइक की टक्कर, खाल में गिरी बाइक
हावड़ा. डोमजूर थाना अंतर्गत हावड़ा-आमता रोड पर दक्षिण बाड़ी के पास एक सड़क हादसे में बाइक सवार दो डॉक्टरों की मौत हो गयी. मृतकों के नाम डॉक्टर शेख नाजिम (40) और डॉ मुश्ताक मल्लिक (35) हैं. डॉ नाजिम पैथोलॉजिस्ट और डॉ मुश्ताक डायटीशियन थे. दोनों आंदुल रोड स्थित एक निजी अस्पताल से जुड़े थे और गुरुवार की देर रात को दोनों अपने घर जेबीपुर लौट रहे थे. हादसे का कारण धुंध बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, दोनों अस्पताल में अपना काम पूरा कर बाइक से घर जा रहे थे. गुरुवार की देर रात करीब एक बजे दक्षिण बाड़ी के पास दूध से लदी एक गाड़ी की उनकी बाइक के साथ टक्कर हो गयी. टक्कर के बाद दोनों बाइक सवार बाइक सहित खाल में गिर पड़े. इसी समय पैट्रोलिंग कर रही पुलिस की नजर दोनों पर पड़ी. दोनों को खाल से उठाकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों डॉक्टरों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने घातक वाहन के चालक शेख आलमगीर को गिरफ्तार कर लिया है. चालक ने अपने बयान में पुलिस को बताया है कि रात को काफी धुंध थी. कुछ दिखायी नहीं दे रहा था. उसी समय सामने से आ रही एक बाइक से टक्कर हो गयी और बाइक पास के एक खाल में जा गिरी. वहीं, दूसरी तरफ इस घटना को लेकर पूरे इलाके में शोक छाया हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

