संवाददाता, कोलकाता
तेज रफ्तार ने सोमवार सुबह एक बार फिर हादसे को जन्म दिया. दक्षिण 24 परगना के कमलगाछी फ्लाईओवर पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे में एक युवक फ्लाइओवर से नीचे जा गिरा. दोनों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, बारुईपुर के धोपागाछी निवासी अरुण नस्कर अपनी बाइक से कोलकाता जा रहे थे. बताया जाता है कि अरुण, जो एक निजी कंपनी में काम करते हैं, अत्यधिक रफ्तार से बाइक चला रहे थे. फ्लाइओवर से उतरते समय बाइक पर नियंत्रण खोने के बाद उनकी मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकरा गयी.
उसी वक्त सामने से आ रही दूसरी बाइक से उनकी बाइक की टक्कर हो गयी. दूसरी बाइक अपूर्व मंडल चला रहे थे, जिनका घर खुदीराम मेट्रो स्टेशन के पास है. अपूर्व पटाखे खरीदकर घर लौट रहे थे. टक्कर के बाद अरुण फ्लाइओवर से नीचे जा गिरे. स्थानीय लोगों ने उन्हें नीचे एक दुकान के शेड से निकालकर सड़क पर लाया. वहीं, अपूर्व को लहूलुहान हालत में फ्लाइओवर से अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने दोनों बाइकों को जब्त कर लिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि अरुण की हालत बेहद गंभीर थी, हालांकि अस्पताल सूत्रों ने बताया कि उनकी जान बच गयी है. अपूर्व का इलाज भी जारी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह दुर्घटना लापरवाही और तेज रफ्तार के कारण हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

