22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महानगर के दो इलाकों से प्रतिबंधित पटाखाें समेत दो अरेस्ट

महानगर के मोचीपाड़ा और बड़तला इलाकों में पुलिस ने छापेमारी कर दो अलग-अलग मामलों में प्रतिबंधित पटाखों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

दोनों आरोपियों के पास से कुल 85 किलोग्राम अवैध पटाखे जब्त किये गये हैं

संवाददाता, कोलकाता

महानगर के मोचीपाड़ा और बड़तला इलाकों में पुलिस ने छापेमारी कर दो अलग-अलग मामलों में प्रतिबंधित पटाखों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के पास से कुल 85 किलोग्राम अवैध पटाखे जब्त किये गये हैं.

पहली कार्रवाई मोचीपाड़ा थानाक्षेत्र में हुई, जहां एपीसी रोड से दक्षिण दिनाजपुर निवासी विष्णु महंत को गिरफ्तार किया गया. वह शनिवार दोपहर प्रतिबंधित पटाखे खरीद कर घर लौट रहा था. तलाशी के दौरान उसके पास से करीब 45 किलोग्राम प्रतिबंधित पटाखे बरामद किये गये. आरोपी को रविवार को बैंकशाल अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे 27 अक्तूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया.

दूसरी घटना बड़तला इलाके की है. शनिवार को नीलमणि मित्रा स्ट्रीट से बड़तला थाना पुलिस ने दीनानाथ सिंह नामक शख्स को गिरफ्तार किया. उसके पास से तीन बड़े प्लास्टिक बैग में कुल 40 किलोग्राम प्रतिबंधित पटाखे बरामद किये गये. रविवार को आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां उसे एक हजार रुपये के निजी मुचलके पर अंतरिम जमानत दे दी गयी. पुलिस का कहना है कि दीपावली के मद्देनजर अवैध पटाखों के खिलाफ अभियान और तेज किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel