शेक्सपीयर सरणी थाने की पुलिस ने की कार्रवाई
संवाददाता, कोलकातानकली डेथ सर्टिफिकेट जमा करने के आरोप में पुलिस ने एक कपल को गिरफ्तार किया है. घटना शेक्सपीयर सरणी थानाक्षेत्र की है. पुलिस के हाथों गिरफ्तार आरोपी का नाम जॉर्ज क्लिंट डिक्शन और कैरल डिक्शन बताया गया है. दोनों पर आरोप है कि शेक्सपीयर सरणी इलाके में एक दुकान की बिक्री से जुड़े एक मामले में कोर्ट केस में कागजात के तौर पर एक डेथ सर्टिफिकेट जमा किया गया था. बाद में पता चला कि डेथ सर्टिफिकेट नकली था.इसके बाद शेक्सपीयर सरणी थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी. पुलिस ने जांच शुरू कर डिक्शन और कैरल नामक दोनों आरोपी को इस मामले में जुड़े होने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.
रविवार को गिरफ्तार दोनों लोगों को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया. यहां बचाव पक्ष के वकील इंद्रदीप दास ने कोर्ट में गिरफ्तार लोगों की तरफ से बेल के लिए आवेदन किया.सरकारी वकील राधानाथ रंग ने जमानत की अर्जी का विरोध किया और कहा कि अदालत में चल रहे केस को जीतने के मकसद से ही नकली डेथ सर्टिफिकेट को असली बताकर अदालत में जमा किया गया था. जांच के बाद पता चला कि डेथ सर्टिफिकेट नकली था. सरकारी वकील ने आरोपी को पुलिस हिरासत में भेजने का आवेदन किया. कोर्ट ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों को 29 नवंबर तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

