कोलकाता. बड़ाबाजार में ज्वेलरी दुकान से 65 हजार रुपये गबन करने के आरोप में बड़ाबाजार थाने की पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये दोनों आरोपियों के नाम संजय दास और अमिय रंजन महापात्रा बताये गये हैं. आरोप है कि आरोपी ने ज्वेलरी शॉप के मालिक की गैर मौजूदगी में दुकान के अकाउंट से एक कर्मचारी ने गुपचुप तरीके से 65 हजार एक पुराने कर्मचारी के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया. इसके बाद मामले की जानकारी होने पर मालिक की तरफ से बड़ाबाजार थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी. पुलिस ने इस पर त्वरित जांच शुरू कर दी और संजय और अमिय महापात्रा नामक दो पूर्व कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया. रविवार को दोनों को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया. इसके बाद न्यायाधीश ने दोनों आरोपियों को 27 नवंबर तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

