मुख्यमंत्री ने धनधान्य ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में छोटे पर्दों के कलाकारों को किया सम्मानित
संवाददाता, कोलकाता
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को राज्य सरकार के सूचना व संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित टेली एकेडमी अवार्ड्स समारोह में शामिल हुईं. मौके पर मुख्यमंत्री ने छोटे पर्दे के कलाकारों को सम्मानित किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि देश व समाज में इंसानियत व सामाजिक चेतना बढ़ाने में टेलीविजन महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि टेलीविजन चैनल का सबसे बड़ा पहलू इंसानियत और सामाजिक चेतना बढ़ाना होना चाहिए, क्याेंकि टेलीविजन समाज का आईना होता है. मुख्यमंत्री ने सीरियल बनाने वालों को सलाह दी कि परिवार में धोखा और एक से ज्यादा शादी जैसे प्लॉट को सीरियल की स्क्रिप्ट से बाहर रखा जाना चाहिए. सुश्री बनर्जी ने कहा कि एक टेलीविजन चैनल का सबसे बड़ा पहलू इंसानियत, सामाजिक चेतना और अच्छी शिक्षा बढ़ाना होना चाहिए. मुख्यमंत्री ने बंगाल के इतिहास को उजागर करते हुए कहा : हम बंगाल की धरती पर हैं, जिसने आजादी के आंदोलन को जन्म दिया. इसने एक पुनर्जागरण को जन्म दिया, यह धरती सोने से भी ज्यादा पवित्र है.
सिने टेक्नीशियन वेलफेयर फंड में दिया पांच लाख का अनुदान : गौरतलब है कि इस कार्यक्रम के दौरान, राज्य सरकार की ओर से सिने टेक्नीशियन वेलफेयर फंड में पांच लाख रुपये का अनुदान दिया गया. स्वयं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फेडरेशन के अध्यक्ष स्वरूप विश्वास को चेक सौंपा. इस मौके पर राज्य के बिजली मंत्री अरूप विश्वास के साथ-साथ अन्य गणमान्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

