कोलकाता. 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गृह मंत्रालय द्वारा जारी सूची के अनुसार पश्चिम बंगाल पुलिस में आइपीएस त्रिपुरारी अथर्व के नाम का चयन विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक प्रदान करने के लिए किया गया है. वह वर्तमान में राज्य पुलिस के आर्थिक अपराध निदेशालय के निदेशक के पद पर कार्यरत हैं. इसके अलावा 11 अन्य पुलिसकर्मियों को सराहनीय कार्य के लिए सेवा पदक के लिए चुना गया है. अग्निशमन विभाग के 11 लोगों को सराहनीय सेवा पदक के लिए चुना गया है. इसके अलावा हावड़ा शहर के पुलिस आयुक्त प्रवीण कुमार त्रिपाठी, चंदननगर के पुलिस आयुक्त अमित पी जवालगी, डिप्टी सुपर प्रियब्रत बख्शी, सहायक पुलिस आयुक्त देबांग्शु दासगुप्ता, इंस्पेक्टर सौम्यजीत रॉय, इंस्पेक्टर कोहिनूर रॉय, सब इंस्पेक्टर स्वप्न कुमार रॉय एवं सब इंस्पेक्टर सुब्रत सेन को भी विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक के लिए चुना गया है. इसके अलावा, पश्चिम बंगाल पुलिस के एएसआई शुभमय मित्रा, सब-इंस्पेक्टर आनंद मंडल, कांस्टेबल स्वरूप कुमार बसाक, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर अश्मनारा बेगम, कांस्टेबल माणिक बरुआ, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर मोहम्मद अफ्तार हुसैन और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर राजीव दास को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित करने के लिए इनके नाम का चयन किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

