17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

22 को तृणमूल बूथ एजेंटों के साथ मुख्यमंत्री करेंगी बैठक

एसआइआर से नाम हटाये जाने पर तृणमूल की बढ़ी बेचैनी

कोलकाता.

चुनाव आयोग की एसआइआर प्रक्रिया के तहत पश्चिम बंगाल में ड्राफ्ट मतदाता सूची से 58 लाख से अधिक नाम हटाये जाने के बाद सियासी हलचल तेज हो गयी है. इसी पृष्ठभूमि में मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी द्वारा सोमवार को कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में पार्टी के बूथ-लेवल एजेंटों (बीएलए) की एक बड़ी बैठक को संबोधित करने की बात है. बैठक का मकसद एसआइआर के दूसरे चरण के लिए पार्टी की रणनीति तय करना है.

तृणमूल सूत्रों के अनुसार, यह बैठक दावे और आपत्तियों की प्रक्रिया, जमीनी स्तर पर सत्यापन और सुनवाई के दौरान मतदाताओं की मदद को लेकर बूथ स्तर की भूमिका को और मजबूत करने पर केंद्रित होगी. राज्यभर में पार्टी के करीब 69 हजार बीएलए हैं, हालांकि प्रस्तावित बैठक में मुख्य रूप से कोलकाता और आसपास के जिलों के बूथ एजेंटों, स्थानीय नेताओं और संगठनात्मक जिम्मेदारी संभालने वालों को बुलाया गया है. यह बैठक गत मंगलवार की शाम भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र के बीएलए और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ हुई बंद कमरे की बैठक के बाद होगी.

सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री बीएलए को साफ निर्देश दे सकती हैं कि वे डोर-टू-डोर जाकर हटाये गये नामों का भौतिक सत्यापन करें, दावे और आपत्तियों की प्रक्रिया में मतदाताओं की मदद करें और चुनाव आयोग के अधिकारियों के साथ समन्वय बनाये रखें. साथ ही यह भी जोर दिया जा सकता है कि सुनवाई के दौरान किसी भी मतदाता को अनावश्यक परेशान न किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel