भाजपा केवल फीता काटने व क्रेडिट लेने की राजनीति करती है: कुणाल
कोलकाता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कोलकाता मेट्रो के तीन नये रूटों का उद्घाटन किया. लेकिन उनके इस दौरे के साथ ही तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने भाजपा और प्रधानमंत्री पर तीखे सवाल खड़े कर दिये. टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने आरोप लगाया कि जिन परियोजनाओं का उद्घाटन प्रधानमंत्री ने किया, उनकी पहल और योजना मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के रेल मंत्री रहते समय बनी थी. घोष ने कहा कि भाजपा केवल फीता काटने और क्रेडिट लेने की राजनीति करती है.
घोष ने मोदी सरकार से पांच सवाल पूछे
केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल-आपके ही नेताओं पर आरोप हैं, लेकिन सीबीआइ-इडी का इस्तेमाल सिर्फ विपक्ष के खिलाफ क्यों?
मतदाता सूची- यदि सूची फर्जी है तो पहले इस्तीफा देकर नयी सूची पर चुनाव कराइए.
बांग्ला भाषा का अपमान- दिल्ली पुलिस का बयान कि बांग्लादेशी मतलब बांग्ला भाषा बोलने वाले पर आपने निंदा क्यों नहीं की?
बंगालियों पर हमले-भाजपा शासित राज्यों में बंगाली भाषियों को ‘बांग्लादेशी’ कहकर अपमानित किया जा रहा है. इनकी सुरक्षा कौन करेगा?
बकाया राशि -केंद्र के पास बंगाल का 1.93 लाख करोड़ रुपये से अधिक फंसा है. फंड सिर्फ भाजपा शासित राज्यों को क्यों मिल रहा है?
भाजपा ने किया पलटवार
भाजपा नेताओं ने टीएमसी के आरोपों को सियासी नौटंकी बताते हुए कहा कि मोदी सरकार ने ही बंगाल को कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात दी है और विकास में किसी तरह का भेदभाव नहीं किया गया. भाजपा का दावा है कि जनता 2026 के विधानसभा चुनाव में इसका जवाब देगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

