संवाददाता, टीटागढ़ टीटागढ़ नगरपालिका के 13 नंबर वार्ड स्थित जयश्री फैक्टरी के गेट के पास नंद बोस रोड इलाके में शुक्रवार को होली के दिन वार्ड 22 के तृणमूल पार्षद विकास सिंह के करीबी व तृणमूल छात्र परिषद (टीएमसीपी) नेता आकाश चौधरी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी. बाइक से आये बदमाशों ने आकाश चौधरी को दौड़ा कर पकड़ा और चाकू घोंप कर हत्या कर दी. पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी पवन राजभर और उसके पिता राजकुमार राजभर को गिरफ्तार किया है. शनिवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने उन्हें दस दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. पुलिस के मुताबिक, खड़दह थाना के एफजी रोड निवासी आकाश चौधरी महानंद कॉलेज के सेकेंड ईयर के छात्र थे. आरोपी पवन जयश्री फैक्टरी के तीन नंबर लाइन का निवासी है. पता चला है कि पुराने विवाद को लेकर हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. पिछले साल 31 दिसंबर को आकाश और पवन के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद पवन जेल चला गया था. लेकिन, जेल जाने से पहले उसने आकाश को धमकी दी थी. बताया जा रहा है कि पवन पहले भी असामाजिक कार्यों के कारण जेल जा चुका है. वह हाल में जेल से बाहर आया था. शुक्रवार दोपहर नंद बोस रोड में आकाश कुछ लोगों के बीच होली खेल रहा था. आरोप है कि तभी पवन बाइक से दो युवकों के साथ पहुंचा व होली खेल रहे आकाश से विवाद शुरू हुआ. इसके बाद उन लोगों ने आकाश को दौड़ा कर हमला किया. एक ने चाकू से उसके पेट में और गले पर वार किया. आकाश वहीं लहूलुहान होकर गिर गया. स्थानीय लोग ने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की, तो वे बाइक छोड़कर फरार हो गये. आकाश को कोलकाता के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बदले की भावना से हत्या : पुलिस
बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि होली के दिन पुराने विवाद को लेकर मारपीट में एक युवक की हत्या की गयी. पवन राजभर और उसके पिता राजकुमार राजभर को गिरफ्तार किया गया है. बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है. घटना के दौरान पवन के पिता भी मौके पर मौजूद थे. प्राथमिक जांच में पुलिस का कहना है कि पुराने विवाद में बदले की भावना से ही हत्या की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है