घर पर धमकी भरा पोस्टर चिपकाये जाने के बाद दहशत में है परिवार
कल्याणी. नदिया जिले के शांतिपुर के घोरालिया इलाके में बीएसएफ जवान विश्वजीत नाग के घर पर धमकी भरा पोस्टर चिपकाये जाने के बाद उनका परिवार दहशत में है. इस पोस्टर को पढ़ने के बाद परिवार मानसिक रूप से टूट गया और असुरक्षा की भावना से घिर गया. इस घटना के बाद शांतिपुर विधानसभा के तृणमूल विधायक ब्रज किशोर गोस्वामी जवान विश्वजीत नाग के परिवार के साथ खड़े नजर आये. रविवार रात वह उनके घर पहुंचे और विश्वजीत की पत्नी सुपर्णा नाग से मुलाकात की. उन्होंने परिवार को प्रशासनिक सहयोग का आश्वासन दिया. विधायक ब्रज किशोर गोस्वामी ने कहा कि प्रशासन उनके साथ है. अगर उन्हें कोई समस्या है तो सीधे उन्हें फोन करें. वह हमेशा उनके साथ हैं. विधायक ने अपना निजी मोबाइल नंबर सुपर्णा देवी को सौंपते हुए कहा कि ऐसी कायराना धमकियां बर्दाश्त नहीं की जायेंगी. दोषियों को ढूंढा जायेगा और कड़ी सजा दी जायेगी.घटना के बाद इलाके में तनाव पुलिस जुटी जांच में :
घटना के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया, लेकिन विधायक के हस्तक्षेप से नाग परिवार और स्थानीय निवासियों को कुछ राहत मिली है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और धमकी देने वालों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. अब यह केवल समय की बात है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है