13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा विधायकों के एमएलए डेवलपमेंट फंड से चल रहे काम को रोक रही तृणमूल

राज्य विधानसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक शंकर घोष ने सत्तारूढ़ पार्टी पर एमएलए डेवलपमेंट फंड से चल रहे काम को बाधित करने का आरोप लगाया है.

कोलकाता. राज्य विधानसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक शंकर घोष ने सत्तारूढ़ पार्टी पर एमएलए डेवलपमेंट फंड से चल रहे काम को बाधित करने का आरोप लगाया है. शंकर घोष ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सिलीगुड़ी के मेयर और डिप्टी मेयर भाजपा विधायक के एमएलए डेवलपमेंट फंड का काम रोकने की धमकी दे रहे हैं. श्री ने कहा कि वर्क ऑर्डर जारी होने के बाद भी ठेकेदारों को धमकाया जा रहा है कि भाजपा विधायक के फंड के रुपये से कोई काम नहीं होगा. छठघाट पर काम करते समय ठेकेदारों को रोका गया है. वहीं, वार्ड नंबर 18 और वार्ड नंबर 28 में पांच लाख रुपये की लागत से महिलाओं के लिए बाथरूम बनाने का प्रोजेक्ट भी रोक दिया गया है. शंकर घोष ने पत्रकारों को ऐसे कामों की एक तालिका पेश की. विधायक ने आरोप लगाया कि सिलीगुड़ी नगर निगम, सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी डेवलपमेंट अथॉरिटी और जिला प्रशासन का इस्तेमाल करके एमएलए डेवलपमेंट फंड का काम रोका जा रहा है. उन्होंने कहा कि वह अपने एमएलए फंड के काम का स्टेटस जानने के लिए आरटीआइ फाइल कर रहे हैं. अगर विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी इजाजत दें, तो वे भूख हड़ताल करने और विधानसभा में विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel