संवाददाता, कोलकाता
तृणमूल कांग्रेस के भीतर फिर से अनुशासनहीनता का मामला सामने आया है. पार्टी ने अपने ही नबग्राम के विधायक कानाई चंद्र मंडल (कन्हाई) को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. आरोप है कि मंडल ने मुर्शिदाबाद के जंगीपुर तृणमूल जिला अध्यक्ष खलीलुर रहमान के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक और अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया. पार्टी की ओर से जारी पत्र में साफ लिखा गया है कि विधायक की इस हरकत से तृणमूल की छवि को गहरा आघात पहुंचा है. पार्टी ने इस तरह के व्यवहार को अस्वीकार्य बताया है और मंडल से तीन दिनों के भीतर कारण बताने को कहा है कि आखिर उन्होंने ऐसी भाषा का इस्तेमाल क्यों किया.
वीडियो वायरल होने के बाद बढ़ा विवाद : मामला तब तूल पकड़ा, जब कोलकाता में भाजपा पार्षद सजल घोष ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो (जिसकी सत्यता की पुष्टि प्रभात खबर ने नहीं की है) पोस्ट किया. इस वीडियो में विधायक कानाई चंद्र मंडल को विवादित टिप्पणी करते सुना जा सकता है. वीडियो सामने आते ही विपक्ष ने विधायक और तृणमूल दोनों पर सवाल उठाये. भाजपा नेता घोष ने यह तक कहा कि जब तृणमूल खुद को बंगाली अस्मिता और भाषा आंदोलन को लेकर इतनी मुखर बताती है, तब उसके एक विधायक द्वारा इस तरह की अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

