30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर लगाया फंड रोकने का आरोप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरुवार को पश्चिम बंगाल दौरे पर अलीपुरदुआर में एक गैस वितरण परियोजना की आधारशिला रखने और रैली को संबोधित करने से ठीक पहले तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर एक बार फिर राज्य की लगभग 1.7 लाख करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि रोकने का आरोप लगाया.

कोलकाता/नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरुवार को पश्चिम बंगाल दौरे पर अलीपुरदुआर में एक गैस वितरण परियोजना की आधारशिला रखने और रैली को संबोधित करने से ठीक पहले तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर एक बार फिर राज्य की लगभग 1.7 लाख करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि रोकने का आरोप लगाया. राज्यसभा में तृणमूल की उपनेता सागरिका घोष ने एक वीडियो संदेश में कहा : हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बंगाल आने का स्वागत करते हैं. हम प्रधानमंत्री को यह भी याद दिलाना चाहते हैं कि केंद्र सरकार पर बंगाल का अभी भी 1.7 लाख करोड़ रुपये बकाया है. क्या प्रधानमंत्री बंगाल के लोगों को बताएंगे कि यह पैसा बंगाल को क्यों नहीं दिया जा रहा और कब दिया जाएगा? तृणमूल नेता ने केंद्र पर गैर-राजग दलों के शासन वाले राज्यों के साथ भेदभाव करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा : श्री नरेंद्र मोदी एक ‘प्रवासी पक्षी’ की तरह हैं. वह बंगाल में तभी आते हैं, जब चुनाव होने वाले होते हैं. लेकिन श्री मोदी बार-बार भाजपा शासित राज्यों और विपक्ष शासित राज्यों के बीच भेदभाव करते हैं. वह बार-बार बंगाल के लोगों के साथ भेदभाव करते हैं. हम प्रधानमंत्री से इस भेदभाव को रोकने का आग्रह करते हैं. पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसी संदर्भ में, तृणमूल के राज्यसभा सदस्य साकेत गोखले ने ””एक्स”” पर एक पोस्ट में आरोप लगाया कि पिछले राज्य चुनावों में उनकी पार्टी द्वारा भाजपा को हराने के बाद से बंगाल को वंचित किया जा रहा है. गोखले ने कहा : आज ‘प्रवासी पक्षी’ बंगाल की ओर उड़ रहे हैं, क्योंकि अगले साल चुनाव हैं. 2021 में जब से तृणमूल ने उनकी पार्टी भाजपा को हराया है, तब से बंगाल के लोगों को केवल वंचित होना पड़ा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel