9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंद रहेगा आवागमन, 12 गार्डर मिले हैं खराब

बताया जा रहा है कि मरम्मत कार्य तीन से चार महीनों में पूरा होने की संभावना है.

बैरकपुर. उत्तर 24 परगना के बेलघरिया रेलवे फ्लाइओवर के स्वास्थ्य की जांच में 12 गार्डरों के खराब पाये जाने के बाद अब 17 जनवरी से इनकी मरम्मत का निर्णय लिया गया है. बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट और बैरकपुर एसडीओ कार्यालय की ओर से बुधवार को नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी गयी. 17 जनवरी से मरम्मत कार्य के कारण इस फ्लाइओवर से आवाजाही बंद कर दी जायेगी. बताया जा रहा है कि मरम्मत कार्य तीन से चार महीनों में पूरा होने की संभावना है. इस फ्लाइओवर के बंद होने से कमरहट्टी और उत्तर दमदम नगरपालिका के लोगों के साथ-साथ फ्लाइओवर के नीचे दुकान लगाकर जीविका कमाने वाले हॉकरों पर भी प्रभाव पड़ेगा. हॉकर्स ने प्रशासन से वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की है, ताकि वे इस अवधि में किसी तरह अपना व्यवसाय सुचारू रूप से चला सकें. इधर फ्लाइओवर बंद होने के दौरान यातायात के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किया गया है. दो नंबर रेल गेट और तीन नंबर रेल गेट से होकर टैक्समेको होकर नंदननगर होकर एमबी रोड और कल्चर मोड़ के रास्ते से आवागमन जारी रहेगा. इस बीच फरवरी महीने में शुरू होने वाली माध्यमिक परीक्षा को लेकर भी चिंता बढ़ गयी है. ऐसे में पुलिस प्रशासन और कमरहट्टी नगरपालिका ने आश्वासन दिया है कि परीक्षार्थियों की आवाजाही में किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए विशेष व्यवस्था की जायेगी. गौरतलब है कि रेलवे की ओर से बेलघरिया फ्लाइओवर की स्वास्थ्य जांच में एक छोर पर पांच एवं दूसरे छोर पर सात गार्डर खराब मिले. फिर रेलवे और अन्य प्रशासनिक विभाग के अधिकारियों के बीच मरम्मत के लिए कई बार बैठकें हुईं. बेलघरिया फ्लाइओवर, बीटी रोड से कल्याणी एक्सप्रेसवे और जेशोर रोड को जोड़ने वाला एक संपर्क मार्ग है. इस फ्लाईओवर ब्रिज से बड़ी संख्या में मालवाही वाहन भी गुजरते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel