उत्तर बंगाल में स्वास्थ्य ढांचे की कमी के लिए भाजपा ने सीएम से मांगा जवाब
विधायकों ने सलाइन की बोतलें लेकर विधानसभा परिसर में किया प्रदर्शन
संवाददाता, कोलकाताराज्य सरकार पर राज्य के उत्तरी जिलों में उचित स्वास्थ्य ढांचा विकसित करने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए भाजपा विधायकों ने सोमवार को विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से जवाब मांगा, जिनके पास स्वास्थ्य विभाग भी है. विधानसभा परिसर में बीआर अंबेडकर की प्रतिमा के नीचे बैठकर कुछ देर धरने पर बैठे भाजपा विधायकों ने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर उत्तर बंगाल के निवासियों को हर क्षेत्र में वंचित करने का आरोप लगाया. सभी भाजपा विधायक उत्तर बंगाल में स्वास्थ्य ढांचे की कमी का आरोप लगाते हुए विरोध स्वरूप प्रतीक के रूप में सलाइन की बोतलें भी हाथ में लिए थे और उन्होंने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारे भी लगाये. इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाले सिलीगुड़ी से भाजपा विधायक व विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक शंकर घोष ने सवाल किया कि उत्तर बंगाल में स्वास्थ्य ढांचा इतना कमजोर क्यों है? उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर बंगाल में पूरा राज्य स्वास्थ्य ढांचा आइसीयू में है और इस वजह से उस क्षेत्र के लोग पीड़ित हैं. मुख्यमंत्री, जो राज्य की स्वास्थ्य मंत्री भी हैं, उन्हें विधानसभा में जवाब देना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर बंगाल में कार्डियोलाजी या न्यूरोलाजी के मरीजों के इलाज के लिए कोई उचित बुनियादी ढांचा नहीं है. उन्होंने सवाल किया कि वहां डायलिसिस करने के लिए उचित बुनियादी ढांचा क्यों नहीं है? सीएम इस पर चुप क्यों हैं? भाजपा विधायक तृणमूल सरकार पर उत्तर बंगाल के जिलों को वंचित करने का लगातार आरोप लगाते रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

