10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंगू से स्वास्थ्यकर्मी सहित तीन लोगों की हुई मौत

मृतकों में एक स्वास्थ्यकर्मी थी. उसे वेंटिलेशन पर रखा गया था

कोलकाता. महानगर स्थित दो अस्पतालों में डेंगू से तीन लोगों की मौत हुई है. मृतकों में एक स्वास्थ्यकर्मी थी. उसे वेंटिलेशन पर रखा गया था. मृतका का नाम पूर्णिमा पायलान (56) है. वह दक्षिण 24 परगना जिले के राजपुर सोनारपुर क्षेत्र के धलूआ की रहनेवाली थी. चार नवंबर से पियरलेस हॉस्पिटल में भर्ती थी, जहां 11 नवंबर को उसकी मौत हो गयी. अस्पताल की ओर से जारी मृत्यु प्रमाण पत्र पर मौत का कारण डेंगू शॉक सिंड्रोम बताया गया है. उधर, पिछले 24 घंटे में महानगर के बेलियाघाटा स्थित आइडी हॉस्पिटल में डेंगू से दो लोगों की मौत हुई है. दोनों उत्तर 24 परगना के रहने वाले थे. मृत्यु प्रमाण पत्र में डेंगू का जिक्र है. मृतकों के नाम काशीनाथ मंडल (42) और गायत्री पात्र (54) है. काशीनाथ कामदुनी एवं गायत्री भोजेरहाट दक्षिण गाजीपुर की रहनेवाली थी. ज्ञात हो कि पिछले दो हफ्तों में राज्य में करीब 4,000 लोग डेंगू से संक्रमित हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल चार नवंबर तक राज्य में 23 हजार 227 लोग डेंगू से संक्रमित हुए थे. चिंता की बात यह है कि चार नवंबर से 18 नवंबर तक महज 14 दिनों में यह संख्या 27 हजार 142 हो गयी. सरकारी अस्पतालों में जांच के बाद 21 हजार 209 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है. निजी अस्पतालों और लैब से डेंगू जांच के बाद पांच हजार 933 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई में राज्य में एक हजार 888 लोग डेंगू से संक्रमित हुए थे. अगस्त में चार हजार 516 लोग संक्रमित हुए. सितंबर में डेंगू के मामलों की संख्या सात हजार 19 थी. अक्टूबर में सात हजार 51 लोग संक्रमित हुए और 18 नवंबर तक 4 हजार 223 लोग डेंगू से संक्रमित हुये हैं. मुर्शिदाबाद सबसे ज्यादा प्रभावित है. यहां संक्रमितों की संख्या 5 हजार 147 है. दूसरे स्थान पर मालदा है, यहां संक्रमितों की संख्या 2 हजार 333 है. इसके अलावा उत्तर 24 परगना 2 हजार 278 संक्रमितों के साथ तीसरे स्थान पर है. कोलकाता छठे स्थान पर है. यहां 973 लोग डेंगू से संक्रमित हो चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें