शेक्सपीयर सरणी इलाके की घटना, अदालत ने सभी को 26 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा आरोपियों में बैंक का एक कर्मचारी भी कोलकाता. बैंक में एक ग्राहक द्वारा म्यूचुअल फंड में निवेश की गयी राशि से संबंधित सर्टिफिकेट की नकल कर ग्राहक के म्यूचुअल फंड को सरेंडर कर धोखाधड़ी करने के आरोप में लालबाजार के एंटी बैंक फ्रॉड विभाग की टीम ने एक प्राइवेट बैंक के पूर्व कर्मचारी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गुरुवार को लालबाजार के एंटी बैंक फ्रॉड शाखा की टीम ने राजू थापा, सुरेश भगत और चंदन मंडल को गिरफ्तार किया गया. धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार आरोपियों को गुरुवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर उन्हें 26 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया. पुलिस सूत्र बताते हैं कि शेक्सपीयर सरणी थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी थी. बाद में लालबाजार एंटी बैंक फ्रॉड विभाग की टीम ने जांच शुरू की. शिकायत यह थी कि आरोपी बैंक अधिकारी ने ग्राहकों को अलग-अलग म्यूचुअल फंड में निवेश करवाया था. इसके बदले उन्हें फर्जी म्यूचुअल फंड के कागजात भी दिये गये थे. बाद में जब ग्राहक उन म्यूचुअल फंड में निवेश की गयी राशि निकालने के लिए बैंक में गये तो पता चला कि सर्टिफिकेट की जालसाजी कर रुपये निकाल लिये गये हैं. आरोप है कि ग्राहकों से 34 लाख 75 हजार रुपये की ठगी की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

